रूंगटा कालेज में जिला स्तरीय अंतरमहाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्युशंस द्वारा संचालित रुंगटा कालेज ऑफ़ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में 2 दिवसीय जिला स्तरीय अंतरमहाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे 9 महाविद्यालयों की 14 टीमों ने भाग लिया। जिसमे 35 पुरुष और 28 महिला खिलाड़ी शामिल हुए। राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 29.08.2019 से 30.08.2019 शास. महाविद्यालय डोगरगढ मे आयोजित होगा। पुरुष और महिला टीमों का मैच 5 राउंड मे दो दिवस मे सम्पन्न किया गया। भिलाई। संजय रूंगटा गु्रप ऑफ़ इंस्टीट्युशंस द्वारा सचालित रुंगटा कालेज ऑफ़ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी में 2 दिवसीय जिला स्तरीय अंतरमहाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे 9 महाविद्यालयों की 14 टीमों ने भाग लिया। जिसमे 35 पुरुष और 28 महिला खिलाड़ी शामिल हुए। राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 29.08.2019 से 30.08.2019 शास. महाविद्यालय डोगरगढ मे आयोजित होगा। पुरुष और महिला टीमों का मैच 5 राउंड मे दो दिवस मे सम्पन्न किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिवस मे उपस्थित डॉ. तृप्ती अग्रवाल जैन प्राचार्य रुंगटा कालेज दुर्ग, श्रीमति रीता गुप्ता उपप्राचार्य, डॉ. रमेश त्रिपाठी पर्यवेक्षक शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3, डॉ अब्दुल महमूद पर्यवेक्षक जिला स्तर, डॉ रितु दुबे स्पोर्टस आफिसर कन्या महाविद्यालय दुर्ग, डॉ. दिनेश नामदेव स्पोर्ट्स आफिसर पाटन महाविद्यालय, डॉ. पुष्पा मिन्ज सहायक प्राध्यापक पाटन, कैलाश वर्मा स्पोर्टस आॅफिसर सेन्थॉमस कालेज, सोनाली साव स्पोर्टस आफिसर भिलाई महाविद्यालय, अविनाश अंग्लावे बेमेतरा कॉलेज, संजय कुमार सांई कॉलेज, मुख्य रेफरी गिरिधार लाल देशमुख उप रेफरी गोविंद देशमुख और मिथलेश बंजारे, संगठन अधिकारी, संतोष सिंह और रुंगटा कालेज के शिक्षक गण की उपस्थिति में उद्घाटन हुआ।

5 राउंड के पश्चात पुरुष वर्ग में विजेता महाविद्यालय:- शासकीय वी.वाय.टी.पी.जी स्वशासी महाविद्यालय। महिला वर्ग में विजेता महाविद्यालय:- भिलाई महिला महाविद्यालय,सेक्टर -9 को खिताब मिला।राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित पुरूष वर्ग में कौशलेन्द्र, प्रंकित, वी प्रभाकर राव, खिलेश वर्मा, निखिल चंद्र किरण प्रथम पॉच तथा देवेन्द्र व अजय सिंह अतिरिक्तं हैं, और चयनित महिला वर्ग में भावना कुलहारे, तृप्ती साहू, शेख नरगिस, दीपमाला साहू प्रथम चार तथा रिशिका साहिनी और ललिता अतिरिक्त है। जिला स्तरीय अंतरमहाविद्यालयीन रुंगटा कालेज दुर्ग मे शतरंज प्रतियोगिता का समापन सफलतापूर्वक किया गया।