Avishkar 2017

आविष्कारों के सामाजिक सरोकार से छात्र प्रभावित संजय रूंगटा ग्रुप में आविष्कार  2017   विज्ञान में हर समय नये आविष्कार  हो रहे है। तकनीकी दृश्टिकोण से विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास से समाज को किस तरह से लाभ हो सकता है । ऐसे आविष्कारों के प्रति रूझान बढ़ा है। प्लास्टिक से भी सड़क बनाई जा सकती है, मुम्बई की तरह भीशण बाढ़ से कैसे निपटा जा सकता है । बाजार में अभी नही आई म्यूजिकल एप तथा कम लागत और कम समय में भवन कैसे तैयार हो सकते है। इस प्रकार के माडल देखकर साइंस के विद्यार्थी बेहद...

Read post →

रूंगटा डेंटल की छात्राओं को नेशनल अवार्ड

संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा डेंटल काॅलेज की आर्थोडेंटिक्स विभाग की दो छात्राओं को इन्दौर में आयोजित आर्थो-मंथन नेशनल कांन्फ्रेंस एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम में अवार्ड प्राप्त हुआ है। पी.जी. लेवल के इस कार्यक्रम में डाॅ.शबाना नाजमीन को उनके शोध पर द्वितीय तथा रिद्धि गोलछा को पुरस्कार दिया गया। दोनो ही रूंगटा डेंटल काॅलेज में एम.डी.एस. की छात्राएं है। छात्राओं ने यह उपलब्धि हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। ग्रुप के चेयरमैन संजय रूंगटा, डीन डाॅ.प्रदीप तवाने, एचओडी डाॅ.सुमीत गांधी, डाॅ.जावेद सोडावाला, डाॅ.शाहीन हमदानी सहित समस्त प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है।

Read post →