संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स में टेक महिन्द्रा कम्पनी के लिये 76 छात्रों का चयन

संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित काॅलेजेस में छात्रों को उनके अध्ययन काल मे ही रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से ग्रुप प्रबंधन द्वारा समय-समय पर विभिन्न राष्ट्रीय एंव बहुराष्ट्रीय कंपनीयों के माध्यम से कैम्पस प्लेसमेन्ट के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेन्ट विभाग द्वारा कैम्पस आयोजित किये जाते रहे हैं। इसी तारतम्य मे टेक महिन्द्रा कंपनी द्वारा बी. बी. ए., बी. काम., बी. सी. ए., बी. एस. सी. एंव इंजीनीयरिग से ग्रेजुएड एंव एम. बी. ए. से पोस्ट ग्रेजुएड छात्रों के लिए चयन प्रक्रिया पुरी की गई। इस प्रक्रिया में 76 छात्रों का चयन कंपनी द्वारा आकर्षक पैकेज पर...

Read post →

स्वच्छता अभियान का आयोजन

संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन द्वारा संचालित जी.डी. रूंगटा इंजीनियरिंग काॅलेज एंव आर. एस. आर. रूंगटा इंजीनियरिंग काॅलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन. एस. एस.) के छात्र-छात्राओं द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे जी. डी. रूंगटा इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ. संजीव श्रीवास्तव एंव आर एस आर रूंगटा इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रभारी प्रिंसिपल शाजिद अंसारी ने वृक्षारोपण कर छात्रो का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर छात्रों को स्वच्छता अभियान की जानकारी देते हुये प्रायार्य द्वय ने साफ सफाई पर जोर दिया तथा कहा कि साफ सफाई हमारे...

Read post →